Education

महराजगंज में ‘स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ’ से बच्चों के चेहरों पर खुशी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मंगलवार को नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ जिले में ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। प्राथमिक विद्यालय दुबौली की छात्रा ने गणेश वंदना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, और कंपोजिट विद्यालय सोनरा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों का तिलक और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें निःशुल्क पुस्तकें, बैग, टॉफी और चॉकलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि रविकांत पटेल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजना चाहिए। विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है और बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा समाज के उत्थान का आधार है, इसलिए इसे मजबूत करना जरूरी है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार और बजट बढ़ाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। अंत में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी